December 21, 2025

हिमाचल मॉडलिंग कैटिगरी में दिशिता ने उपविजेता का खिताब जीता

अजय कुमार, बंगाणा, आरआर सी प्रोडक्शन के डायरेक्टर राघव चेतन द्वारा पोर्टमोर स्कूल शिमला में आयोजित बॉस बैटल ऑफ सुपर स्टार सीजन 2 हिमाचल मॉडलिंग कैटेगरी में बंगाणा संस्कार आदर्श विद्यालय भलेती की बेटी दिशिता कक्षा पांचवी ने उपविजेता का खिताब जीता जिससे उन्होंने अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। दिशीता गांव डोहगी की निवासी हैं। इनके पिता अरुण कुमार माता सुशीला कुमारी ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और स्कूल प्राचार्य मुकुल मोदगिल ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी व स्कूल पहुंचने पर उसका स्वागत किया। स्कूल प्रशासन व अध्यापकों ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर सुनीता देवी, ममता, मीना देवी, रितु , रेनू, सुमिता, सुभाष, अलका, पूनम नसीब, सुदेश, अंकू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *