December 26, 2024

गढी रुथल में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण कार्यक्रम आयोजित

नारनौल, 23 नवंबर। उपायुक्त डॉक्टर विवेक भारती के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के तहत एलिम्को के सहयोग से आज गढी रुथल में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को कमर की बेल्ट, व्हीलचेयर, वॉकर, चटिया, कपबोर्ड व अन्य सामान वितरित किया।
इस मौके पर विक्रम ऑडियोलॉजिस्ट व पीएनडो गुलशन कुमार ने कहा कि जिस किसी को भी सहायक सामग्री की जरूरत है वह रेडक्रॉस कार्यालय कार्यालय में जाकर कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढी के प्राचार्य राजकुमार ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रेडक्रॉस काउंसलर अगेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण देकर उनके सहज, गरिमा पूर्ण जीवन यापन करने के लिए कार्यरत है। इस मौके पर ‌संस्था से संदीप ने सभी प्रतिभागियों को मशीन के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
गढी रूथल सरपंच राहुल लांबा ने आए हुए सभी कर्मचारियों का स्वागत किया और सरकार के द्वारा किए जा रहे दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर ओमप्रकाश लांबा, विक्रम लांबा, सत्य प्रकाश लांबा, नरेंद्र लांबा व ग्राम सचिव आशीष उपस्थित थे।