December 25, 2025

विधानसभा जवाली में मिले डिफ्यूज मिसाइलनुमा अवशेष

जवाली, शिबू ठाकुर: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते हिमाचल प्रदेश की विधानसभा जवाली के तीन अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा छोड़ी गई मिसाइलनुमा टुकड़े मिले है। जानकारी अनुसार सिद्धाथा क्षेत्र के चबुआं, आंबल पंचायत के भलेरा गांव तथा कोटला बैल्ट की भेड़खड्ड के समीप सुजनता गांव के नजदीक खड्ड में भी डिफ्यूज मिसाइलनुमा अवशेष पड़े मिले हैं। लोगों की मानें तो भलेरा में सुबह 8 बजे आसमान में पहले रोशनी सी दिखाई दी और धमाके के बाद मिसाइलनुमा टूटा हुआ हिस्सा खाली जगह पर गिरा हुआ मिला। सुजनता में सुबह 8 बजे डिफ्यूज मिसाइलनुमा अवशेष गिरे। पाकिस्तान ने मिसाइल से हमला किया लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने इसे हवा में ही डिफ्यूज कर दिया। हालांकि कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। जवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच के लिए एक्सपर्ट मौके पर बुलाए गए हैं।

इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि डिफ्यूज मिसाइलनुमा अवशेष मिलने की सूचना है तथा पुलिस को मौका पर भेजा गया है। एक्सपर्ट भी मौका पर बुलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण लोग घरों से बाहर न निकलें तथा इस सैन्य तनाव के बीच किसी भी सन्दिग्ध वस्तु को न छुएं। उन्होंने कहा कि ऐसे अगर कहीं डिफ्यूज मिसाइल नुमा के अवशेष पड़े हैं तो लोग उनको हाथ न लगाएं। इसकी सूचना पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *