December 23, 2025

ईरान और यूरोपीय देशों के बीच वार्ता शुरू, ईरान ने कहा- हमारा रुख स्पष्ट

इस्तांबुल, ईरान और यूरोप के तीन प्रमुख देशों फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के बीच शुक्रवार को इस्तांबुल स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास में बातचीत शुरू हुई। इन तीनों देशों को ई-3 समूह कहा जाता है।
बता दें कि यह बातचीत ऐसे समय हो रही है, जब जून में ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका और इजरायल द्वारा किए गए हमलों के बाद दोनों पक्ष पहली बार आमने-सामने चर्चा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह ईरानी प्रतिनिधिमंडल और ई-3 देशों के वरिष्ठ राजनयिक इस्तांबुल पहुंचे। इस वार्ता का उद्देश्य यह जानना है कि क्या तेहरान पश्चिमी प्रतिबंधों से बचने के लिए किसी समझौते के लिए तैयार है।
बातचीत शुरू होने से पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने स्पष्ट किया कि ईरान की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “हम यूरेनियम संवर्धन जारी रखेंगे; यह ईरानी जनता का अधिकार है और हम इससे पीछे नहीं हटेंगे।” अराकची ने आगे कहा, “आज की बातचीत पिछले संवादों का ही हिस्सा है और दुनिया को यह समझ लेना चाहिए कि हमारा रुख स्पष्ट और अडिग है।”
बता दें कि बीते महीने अमेरिका और इजरायल द्वारा ईरान के कुछ परमाणु ठिकानों पर हमले किए गए थे, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। अब इस बातचीत को परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते गतिरोध को सुलझाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इजरायल और ईरान के बीच कई दिनों तक हमलों का दौर जारी रहा था, जिससे दोनों देशों के इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान भी पहुंचा था।
इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चेतावनी दे चुके हैं कि अगर ईरान ने अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को फिर से आगे बढ़ाया, तो अमेरिका ज्यादा कुछ सोचे बिना ईरान पर फिर से बमबारी करेगा।
इजरायल-ईरान युद्ध से पहले तेहरान और वाशिंगटन के बीच ओमान की मध्यस्थता में पांच दौर की परमाणु वार्ता हुई थी। इस दौरान ईरान में यूरेनियम एनरिचमेंट जैसे मोर्चे पर असहमति बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *