January 26, 2026

नगर पंचायत दौलतपुर चौक को गार्बेज फ्री बनाने में दे अपना सहयोग दे- धर्मजीत

दौलतपुर बाज़ार में रैली निकाल स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के लिए किया जागरूक

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक, इंडियन स्वच्छता लीग- 2 का शुभारंभ शनिवार को नगर पंचायत दौलतपुर चौक में स्वच्छता रैली निकालकर कर किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत कर्मचारियों एवम स्कूली बच्चों ने दौलतपुर चौक बाज़ार में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने बताया कि इंडियन स्वच्छता लीग के तहत कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में युवाओं के भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की नगर पंचायत दौलतपुर चौक को गार्बेज फ्री बनाने में दे अपना सहयोग दें। उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को दौलतपुर चौक के सभी बार्ड में साफ सफाई कर लोगों को जागरूक करती हुई रैली आयोजित की गई। इस मौके पर नगर पंचायत सचिव रमेश कुमार ने समस्त नगरजनों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने का आग्रह किया है और अपने शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर नगर पंचायत की पार्षद तृप्ता देवी, कविता रानी, सुनीता रानी ,सुमन कुमारी, राजीव कंवर, विनय कुमार एवम नप जेई प्रमोद ठाकुर के इलावा स्थानीय स्कूलों के अधयापक एवम बच्चे उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *