December 25, 2025

माता भीमेश्वरी देवी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा : एसडीएम

एसडीएम रविंद्र मलिक ने बेरी में आश्विन माह में लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला को लेकर मिनी सचिवालय में ली अधिकारियों की बैठक
आगामी 15 अक्टूबर से होंगे नवरात्र शुरू, 20 से 22 अक्टूबर तक लगेगा मुख्य मेला
बेरी (झज्जर), धर्मनगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में अश्विन माह में नवरात्र मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी आरंभ हो चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में नवरात्र मेला के दौरान बेरी में उड़ने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी अभी से तैयारी में जुट जाएं। आमजन को सुगमता के साथ माता के दर्शन हों,इसके लिए सभी तैयारियों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए।
एसडीएम रविंद्र मलिक ने यह निर्देश सोमवार को मिनी सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि देवी मेला के दौरान बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसडीएम ने बैठक में कहा कि इस बार 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होंगे तथा 20 से 22 अक्टूबर को मुख्य मेला होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में उमड़ने का अनुमान है।
एसडीएम ने मेला परिसर में रिकवरी वैन, हेल्थ सेंटर, फायर ब्रिगेड, वाटर टैंकर, स्वच्छता, रेडक्रॉस वालंटियर, चढ़ावे व प्रसाद की व्यवस्था,पार्किंग सुविधा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला परिसर में सड़कों और डिवाईडरों की मरम्मत,पेंट और जरूरत अनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही नपा अधिकारियों को मंदिर के साथ लगते तालाब की साफ -सफाई कराने और मेला परिसर को साफ -सुथरा बनाने के निर्देश दिए। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सभी मेन हाल दुरुस्त कराने सहित अन्य कार्य पूरा करने की हिदायतें दी।
देवी मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत होंगे पुख्ता प्रबंध
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बैठक में बताया कि मेले में सुरक्षा इंतजामों, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा के जरिए भी मेला परिसर की निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी,इसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर बीडीपीओ राजाराम,नायब तहसीलदार अशोक कुमार, एसएमओ बेरी डॉ सुभाष चंद्र, देवी मंदिर से पंडित कुलदीप वशिष्ठ,नपा सचिव राहुल सैनी,पशुपालन विभाग के एसडीओ डा ऋषिपाल,बीईओ अशोक कादयान,एआईपीआरओ डॉ अश्विनी शर्मा,रेड क्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव पवन शर्मा,जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विभोर कुमार,जेई लोकेश कुमार,लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय कुमार,नपा जेई रोहित लोहचब,चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार,एसईपीओ सत्यवान अहलावत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *