उपमंडल बंगाणा के गांव मुच्छाली के श्रद्धालु भ्रमण से लौटे
शि.प. , जानकारी के अनुसार गांव के बाबा गरीब नाथ मंदिर मुच्छाली के श्रद्धालु जो हर वर्ष की भांति भ्रमण पर जाते हैं इस बार नव वर्ष 2023 में इन्होने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि,वृंदावन की 14 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा भी की इसके साथ गोकुल ,बरसाना ,नंदगांव , कोकिलावन गोवर्धन पर्वतऔर भंडिर बन, बंसीवट समेत के अनेक स्थलों का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान वहां के पंडित ने भांडीरवन जिसका संबंध राधा और कृष्ण के विवाह स्थली से है पंडित सोनू ने विस्तार पूर्वक भांडीरवन की महिमा का वर्णन किया और बताया कि यह वह स्थान है जहां हिंदू सनातन धर्म में जहां पर ब्रह्मा जी ने कृष्ण भगवान और राधा रानी का विवाह करवाया था बहुत कम लोग इस स्थान को जानते हैं और बहुत कम लोग इस जगह आते हैं प्राकृतिक तौर पर वट वृक्ष की यहां पर बेदी बनी हुई है इस मौके पर श्रद्धालुओं में मंदिर के उपप्रबंधक अजय शर्मा राकेश शर्मा ,केवल शर्मा ,चिरंजीलाल ,विनय शर्मा ,अनिल कुमार ,विजय कुमारी, रज्जू ,उर्वशी, पूनम ,रामा ,बलराज शर्मा, रानी शर्मा, समेत अनेक श्रद्धालु गण मौजूद रहे