December 23, 2025

महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

प्रयागराज: महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। लाखों श्रद्धालु हर रोज संगम में स्नान कर रहे हैं। आज रविवार को छुट्टी वाले दिन तो भीड़ सारे रिकार्ड तो़ड़ रही है। भीड़ के कारण प्रयागराज जनपद में प्रवेश करने वाले सभी सीमाओं पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दूसरे जनपद से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोक देने के कारण नवाबगंज, हथिगहां, नैनी, अंदावा सहित कई स्थानों पर भीषण जाम लग गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आज भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुलिस मुलाजिम चेन बनाकर भीड़ के आगे चल रहे हैं। इससे भीड़ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए ये तरीका अपनाया जा रहा है। मेले के अब 10 दिन बचे हैं। ऐसे में परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। शहर में कई जगह जाम लगा है। श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 किमी तक पैदल ही संगम तक जाना पड़ रहा है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी। सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए हैं। बावजूद इसके मेले में वीआईपी कल्चर नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *