सावन अष्टमी मेले पर श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल रही हैं स्वास्थ्य सुविधाएं
राज घई, कीरतपुर साहिब, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सावन अष्टमी के अवसर पर प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता नैणा देवी में लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पीएचसी कीरतपुर साहिब और आयुष्मान आरोग्य केंद्र लम्मलैहड़ी में स्वास्थ्य सुविधा कैंप लगाए गए हैं, जहां 24 घंटे मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त चार अस्थायी डिस्पेंसरी भी स्थापित की गई हैं, जहां श्रद्धालुओं को मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा दी जा रही है।
सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जंगजीत सिंह ने बताया कि ये अस्थायी डिस्पेंसरी कीरतपुर साहिब के बस अड्डे और नैणा देवी के रास्ते में आने वाले शिव मंदिर के अलावा गांव कोटला और मीडवां में स्थापित की गई हैं।
ब्लॉक एजुकेटर रतिका ओबरॉय ने बताया कि सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जंगजीत सिंह ने आज मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया और कर्मचारियों द्वारा सेवा भावना से निभाई जा रही ड्यूटी की सराहना की।
इस अवसर पर एसआई बलवंत राय, सीओ भरत कपूर, सीएचओ गगनदीप कौर, एएनएम प्रकाश कौर, मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर अशोक कुमार, बलजीत सिंह, अमित शर्मा, नरेश कुमार और हेमराज उपस्थित थे।
