चिंतपूर्णी मंदिर में भक्त ने मां को चढ़ाए 43 लाख रुपये
चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं की आस्था ने इतिहास रच दिया
चिंतपूर्णी।, चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं की आस्था ने इतिहास रच दिया है। मंदिर में चढ़ावे की गिनती शुरू हुई तो गणना हाल में उपस्थित स्टाफ भी हतप्रभ था। गणना का अंतिम आंकड़ा सामने आया तो उसने सबको हैरत में डाल दिया। 48,33,294 रुपये की राशि एक ही दिन में मां के चरणों में अर्पित की गई।चिंतपूर्णी मंदिर के सरकारी अधिग्रहण (1987) के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा दान है। इससे पहले एक दिन का अधिकतम चढ़ावा लगभग 25 लाख रुपये रहा था। गणना के दौरान दिलचस्प पहलू सामने आया। कुल 87 पैकेट 500-500 रुपये के नोटों से भरे मिले, जिनमें से 80 पैकेट लगभग एक जैसे पैटर्न के थे। मंदिर न्यास के अधिकारियों का अनुमान है कि ये नोट संभवतः एक ही श्रद्धालु ने चढ़ाए हैं, यह राशि 43 लाख 50 हजार रुपये बनती है।पुजारी दिनेश कालिया ने बताया कि वीरवार शाम साढ़े चार और पांच बजे के बीच एक श्रद्धालु ने मां के दर्शन करने के पश्चात अपने साथ लाए दो बैग में से नोट के पैकेट निकालकर भेंट पात्रों में डाल दिए।
