February 5, 2025

देवेंद्र भुट्टो ने बंगाणा स्कूल में 43 लाख के इंडोर स्टेडियम और धनेत में 3.15 लाख से निर्मित कमरे का किया शिलान्यास

1 min read

बंगाणा व धनेत में वार्षिक समारोह में विधायक देवेंद्र भुट्टो ने मुख्यतिथि के रूप में की शिरकत,

अजय कुमार, बंगाणा, कुटलैहड़ विस क्षेत्र बंगाणा के साथ लगते डुमखर में 2 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है और इसकी भूमि चयनित और डीपीआर तैयार की जा रही है। इस स्टेडियम में वालीबॉल, बेडमेन्टिन, कबड्डी आदि सभी खेलों का इंडोर तैयार किया जाएगा और बहुत जल्द इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा। यह शब्द कुटलैहड़ वे विधायक देवेंद्र भुट्टो ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेत एवम बंगाणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद सम्बोधन में कहे। विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि एक तरफ 20 वर्ष केवल खेल प्रतियोगिताओं पर बातें होती रही लेकिन 20 वर्षो में कुटलैहड़ विस क्षेत्र को एक भी खेल मैदान नहीं मिल पाया। देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि हमने एक वर्ष के कार्यकाल में कुटलैहड़ विस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए काम किया है और सभी सरकारी स्कूलों के लिए लाखों नहीं करोड़ो की धनराशि उपलब्ध करवाई है ताकि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो। देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि हम ने कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य, सड़क सुबिधा एवम अन्य मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए काम किया है। देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि 20 वर्षों तक लठियानी मदली पुल पर राजनीति करने वाले यह बताएं कि किस सरकार ने केंद्र से लठियानी मदली पुल के निर्माण के लिए 944 करोड़ की स्वीकृति ली है। अगर पूर्व भाजपा सरकार ने पुल बनाने की स्वीकृति की है तो फिर स्वीकृति पत्र क्यों नहीं दिखाते। भुट्टो ने कहा कि जब 20 वर्ष सत्ता में रहे तो कुटलैहड़ विस क्षेत्र में स्वास्थ्य सड़क पानी और जनता की समस्याएं याद नहीं आईं। और जब कुटलैहड़ की जनता ने 20 वर्ष की सत्ता की कुर्सी पलट दी तो अब कुटलैहड़ में स्वास्थ्य, सड़क व पानी की सुविधा याद आने लगी है। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यतिथि देवेंद्र भुट्टो का स्कूल स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया और कार्यक्रम से पूर्व बंगाणा स्कूल में 43 लाख से निर्मित होने वाले इंडोर स्टेडियम का और धनेत स्कूल में 3.15 लाख से बनने वाले कमरे का विधायक ने शिलान्यास किया। स्कूलों में बच्चों द्वारा बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंच से मुख्यातिथि को समानित किया गया। बंगाणा एवम धनेत स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्यतिथि ने 21-21 हजार देने की घोषणा की। धनेत स्कूल में इंडोर स्टेडियम, दो कमरे, बैडमिंटन कोर्ट, चार दीवारी बनाने की घोषणा की। साथ ही टॉपर रहे छात्रों को लैपटॉप वितरित किये। जरूरतमंद परिवारों को चैक वितरित किये गए। इस मौके पर राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश संयोजक सुरिंदर ठाकुर, युवा नेता रणबीर राणा, जिला पार्षद सत्या देवी, एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, बीडीओ सुरिंदर जेटली, कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, महासचिव प्रवीण शर्मा, कांग्रेस नेता विजय डोगरा, किशोरी हटली, मिंटू दनोह, पूर्व अध्यक्ष केसी शर्मा, के अलावा छात्रों के अभिभावक एवम अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।       

  15 वर्षों में ऊना हमीरपुर ट्रेन कहां पहुंची, यह जनता को बताए भाजपा नेता

देवेंद्र भुट्टो ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब लोकसभा चुनाव आने वाले है और भाजपा की ऊना हमीरपुर ट्रेन भी चलने वाली है। लेकिन जब भी भाजपा नेता आप के पास वोट मांगने आएं तो उनसे ऊना हमीरपुर ट्रेन के बारे में जरूर पूछना कि 2008 से ऊना से चली ट्रेन 15 वर्षों में कहा पहुंच गई है। देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि जैसे 2014 में हर भारतीय के खाते में 15 लाख आ रहे है उसी रफ्तार से ऊना हमीरपुर ट्रेन भी चली हुई है। देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि जो नेता वादों से मुकर जाए उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है और अब यह समय उनका है जो जनता के कार्य घर द्वार करें।