April 29, 2025

राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनियां बनीं आकर्षण का केंद्र

रजनी, हरोली, राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र बनीं। इन स्टॉलों के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता को दी गई।
स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया गया और संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों के प्रचार को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही ‘ईट राइट मेले’ की तर्ज पर पौष्टिक एवं देसी व्यंजनों से सजे स्टॉल भी आकर्षण का विषय रहे, जिनमें सही खाना, स्वस्थ रहना का संदेश केंद्र में रहा।
वहीं, कृषि विभाग, जिला ऊना द्वारा लगाए गए विशेष स्टॉल का उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था। इस स्टॉल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पिज्जा, बर्गर, पास्ता, मोमोज जैसे विदेशी आहारों का समय अब बीत चुका है, और अब समय है भारतीय पारंपरिक अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, रागी, सांवा, कंगनी, कोदो, कुटकी और चीना को अपनाने का। प्रदर्शनी में इन पारंपरिक अनाजों के प्रति लोगों में खासा आकर्षण देखने को मिला।