हमीरपुर के गांधी चौक पर सेवा पखवाड़ा आयोजन के दूसरे दिन हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन: देशराज शर्मा
अनिता कुमारी, हमीरपुर ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देश और प्रदेश भर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा आयोजन जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाना है उस कड़ी में 17 सितंबर को विश्व कर्मा जयंती के अवसर पर कामगारों के लिए एक बड़ी सौगात प्रधानमंत्री जी ने दी है उसी कड़ी में हमीरपुर की गांधी चौक पर भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा के सौजन्य से रक्तदान शिवर का आयोजन किया इसमें सभी पांचों मंडलों से लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 73 यूनिट रक्त मोदी जी के 73वें जन्म दिवस पर हमीरपुर के गांधी चौक में लोगों ने दान दिया। जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि लगभग दो सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम के अलावा आगामी कार्यक्रमों को भी सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज के अलावा पूर्व विधायक नादौन विजय अग्निहोत्री, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी, पांचों मंडलों के अध्यक्ष, जिला के महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सोहरु, अभयवीर सिंह लवली, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल शामा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान के अलावा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
