February 22, 2025

उपायुक्त तोरूल रवीश ने किया जिला जन-जातीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

1 min read

उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने जिला जन-जातीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें वहा पर विभिन्न वार्डो में उपचाराधीन रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होनें जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में दी जा रही पारम्परिक चिकित्सा पद्वति की सराहना की व इस चिकित्सा पद्वति को जिला में बढावा देने के लिए उचित प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होेनें दवाईयों के स्टोर का निरिक्षण करते हुए कहा कि समाप्ति तिथि वाली दवाईयों का उचित निपटान किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होनें अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भी जांच की व रोगियों को दी जा रही खान पान व्यवस्था की सराहना की।
इस अवसर पर उपचाराधीन रोगियों ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधा पर संतुष्टि व्यक्त की।