February 23, 2025

बरसात के दौरान 24 घंटे पानी निकासी सुनिश्चित करें : उपायुक्त प्रीति

1 min read

चरखी दादरी, उपायुक्त प्रीति ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण के लिए जनस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट रहते हुए 24 घंटे पर्याप्त जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करें और निगरानी रखें। उपायुक्त प्रीति ने अपने कार्यालय में जिला में बाढ नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते समय ये शब्द कहे। उपायुक्त प्रीति ने कहा है कि मौनसून की बरसात को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल निकासी के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करेंं। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति पैदा होने पर संबंधित विभाग जल निकासी के तत्परता से आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बरसात में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीम सजग है और बरसात के दौरान किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण विशेषकर निचले क्षेत्रों के जलभराव से जल निकासी प्रभावी ढंग से करें ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।

उपायुक्त ने कहा कि जनस्वास्थय एवं अभियांत्रिकी विभाग शहरी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पंप सेट लगाकर पानी निकासी में तेजी लाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मौनसून के दौरान सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित क्षेत्र में पूरी निगरानी रखें तथा पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहें ताकि वर्षा के पानी की निकासी तुरंत हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से इस समय कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं, इसी प्रकार सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करते रहे ताकि पानी की निकासी लगातार होती रहे।

बैठक में एसडीएम नवीन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान, जनस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता शशीकांत, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेन्द्र सांगवान, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा, बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता अमित कंबोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।