उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर व चंबा को बम से उड़ाने की धमकी
हमीरपुर: उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर व चंबा को अब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दोनों जिलों के उपायुक्त कार्यालयों में ई-मेल के जरिये धमकी मिली जिसके बाद इलाकों में हड़कंप मच गया। उपायुक्त कार्यालय को खाली करवाया गया है।
माैके पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। हालांकि, जांच में किसी तरह की विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी।
हिमाचल प्रदेश में बम की धमकी और उसके बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख पर्यटन स्थलों और संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है, ताकि अशांति फैलने की किसी भी संभावना को रोका जा सके। पहलगाम में हुई दुखद आतंकवादी घटना से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्थानों को निशाना बनाकर संभावित बम धमकियों के बारे में अलर्ट जारी कर दिया था।
इनमें शिमला राज्य सचिवालय, मंडी जिला मुख्यालय और जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा शामिल थे।
