January 25, 2026

उपायुक्त ने माता श्री चिंतपूर्णी श्रावण अष्टमी मेले की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश
रजनी, श्री चिंतपूर्णी (ऊना),
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरुवार देर सायं माता श्री चिंतपूर्णी में आयोजित श्रावण अष्टमी मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने और आयोजन की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए पुख्ता प्रबंधों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने मेला परिसर के सभी प्रमुख स्थलों, प्रवेश मार्ग, दर्शन पंक्ति, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के श्रद्धा और भक्ति के साथ मेले में शामिल हो सकें। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे मेलावधि में लगातार निगरानी रखें और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में की पूजा-अर्चना
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने माता श्री चिंतपूर्णी जी के दरबार में माथा टेका और विधिवत पूजा-अर्चना भी की तथा जिला वासियों की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर एसडीएम अंब सचिन शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार और पुलिस प्रशासन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *