उपायुक्त ने जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
1 min read
-उपायुक्त ने अधिकारियों को जिलावासियों के कार्यों को बिना विलम्ब करने के दिए निर्देश
-देरी से कार्य व लंबित कार्य रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी-उपायुक्त
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को जिलावासियों के कार्यों को बिना विलम्ब के करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों के द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों की बैठक में समीक्षा कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को आमजनता की राजस्व से संबंधित शिकायतों के निपटान के लिए टोल फ्री हेल्प लाईन शुरू करने के निर्देश दिए, जिस पर जिला की जनता व्टसअप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक की समस्या का समाधान समय पर नहीं होता तो वे बेझिझक उन्हें मिल सकते है।
उन्होंने अधिकारियों को शामलात जमीन की गिरदावरी व प्रविष्टिया करते समय विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जिस व्यक्ति को टोकन मिल जाए, उसके कार्य को जल्द से जल्द बिना विलम्ब पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के इनतकाल बिना देरी के मंजूर किए जाएं ताकि उन पर जल्द से जल्द कार्य किया जा सके।
उपायुक्त ने अनियमिताओं के चलते मोरनी के पटवारी को निलम्बित करने और रायपुररानी के पटवारी के खिलाफ अनुशासनहीनता व विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि हम सभी अधिकारी जिला की जनता के कार्यों को बिना देरी के पूरा करने के लिए तैनात है। सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर राजस्व से संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूरा करे ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। उन्होंने कहा कि देरी से कार्य व लंबित कार्य रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, तहसीलदार विवेक गोयल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह व चारों खंडों के पटवारी व कानूनगों सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।