उपमुख्यमंत्री ने ऊना सर्किट हाउस में ली अधिकारियों की बैठक, राज्य स्तरीय हरोली उत्सव- 2025 की तैयारियों का लिया जायज़ा
1 min read
रजनी , उना, 11 अप्रैल. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज उना सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त जतिन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राज्य स्तरीय आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह क्षेत्र की समृद्ध विरासत, लोक जीवन, परंपराओं और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में आयोजित होगा। उत्सव की शुरुआत 27 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा से होगी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल उत्सव का शुभारंभ करेंगे । वहीं, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे ।
बैठक में उत्सव के दौरान यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, मेहमानों के लिए ठहरने की व्यवस्था, पार्किंग, मंच निर्माण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा सहित सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जाएं ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्सव से जुड़े सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन दी जाए।
श्री अग्निहोत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया कि वे इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करें और इसे जनउत्सव का स्वरूप दें।