उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर में माथा टेका
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह संग शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर में माथा टेका। उन्होंने माता के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की। इस दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी तथा आशा कुमारी सहित अजय महाजन और सुरेंद्र मनकोटिया उपस्थित रहे।
