उपमुख्यमंत्री ने स्पेशल ओलंपिक विजेताओं को किया सम्मानित
1 min read
मंडी, 15 अप्रैल।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल दिवस के अवसर पर विशेष बच्चों के विद्यालय सहयोग, नागचला के विशेष रूप से सक्षम तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस विद्यालय की भारती ने इटली में मार्च 2025 में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम में स्नो बोर्डिंग स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक,ऐल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा में निर्मला ने 1 गोल्ड और 1 रजत पदक तथा राधा ने 3 रजत पदक जीत कर विदेशी धरती पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया। इस दौरान इंडिया टीम ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में 8 स्वर्ण पदक 18 रजत पदक तथा 7 कांस्य पदक हासिल किए थे।
उप मुख्यमंत्री ने इन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अर्न्तगत जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे देई-2.0 कार्यक्रम के तहत 10-10 हजार रूपये की राशि देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन
हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबका मन मोह लिया। कार्यक्रमों ने जहां बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं जंगलों को आग से बचाने का संदेश भी दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय और सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्राओं ने लोक नृत्य कर रंग जमाया, वहीं नर्सिंग स्कूल मंडी की प्रशिक्षु छात्राओं की लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुति आग से जंगलों को बचाने के लिए सबको आगे आने के लिए प्रेरित कर गईं। गुरु गोबिंद स्कूल का समूह गान और रावमापा (छात्र) मंडी की नाटी ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।