February 5, 2025

महाकुंभ में संतों-महंतों की सरकार से मांग ‘वक्फ बोर्ड हटाओ, सनातन बोर्ड बनाओ’

1 min read

प्रयागराज : दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में एक नया मोड़ आ गया है। यहां पहुंचे संतों और महंतों ने एक साथ मिलकर सरकार से सनातन बोर्ड बनाने और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग की है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग रखी। उन्होंने कहा कि वे महाकुंभ छोड़कर तब तक नहीं जाएंगे जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती।

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमें अपने धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए सनातन बोर्ड की आवश्यकता है। उन्होंने 27 जनवरी को एक धर्म संसद आयोजित करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस संसद में सनातन बोर्ड के संविधान का मसौदा तैयार किया जाएगा।

अन्य संतों ने भी सनातन बोर्ड की आवश्यकता पर जोर दिया। जूना अखाड़े के महंत स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने कहा कि हम सनातन बोर्ड लेकर रहेंगे। आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि ने कहा कि सनातन परंपरा पूरे विश्व में व्याप्त है और हमें अपने मठ-मंदिरों को बचाने के लिए सनातन बोर्ड की आवश्यकता है।