दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देगी
पेट्रोल बाइक और सीएनजी ऑटो होंगे बंद
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के मकसद से ईवी पॉलिसी 2.0 का ड्राफ्ट तैयार किया है। इस पॉलिसी के लागू होते ही दिल्ली की सड़कों से सीएनजी ऑटो, पेट्रोल-डीजल बाइक और थ्री-व्हीलर मालवाहक वाहन धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे। ड्राफ्ट के अनुसार, 15 अगस्त 2024 से दिल्ली में नए सीएनजी ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लग जाएगी। साथ ही मौजूदा सीएनजी ऑटो के परमिट भी रिन्यू नहीं होंगे। इनके बदले सिर्फ ई-ऑटो को परमिट जारी किया जाएगा। पॉलिसी में ये भी कहा गया है कि आने वाले समय में 10 साल से पुराने सीएनजी ऑटो या तो पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे या उन्हें बैटरी से चलने लायक बनाया जाएगा।
ड्राफ्ट में सिफारिश की गई है कि 15 अगस्त 2026 से दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले टू-व्हीलर्स की बिक्री और रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए जाएंगे। वहीं 15 अगस्त 2025 से डीजल-पेट्रोल चालित थ्री-व्हीलर मालवाहक गाड़ियों के नए रजिस्ट्रेशन की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार की योजना है कि डीटीसी और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें भी धीरे-धीरे पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएं। शहर के अंदर सिर्फ ई-बसें चलेंगी जबकि इंटर-स्टेट सेवाओं के लिए बीएस-4 बसें ही खरीदी जाएंगी।
सबसे बड़ा बदलाव निजी कार खरीदने वालों के लिए है। जिनके पास पहले से दो गाड़ियां हैं, वे अब तीसरी कार पेट्रोल, डीजल या सीएनजी में नहीं खरीद पाएंगे। ऐसी स्थिति में केवल इलेक्ट्रिक कार खरीदने की अनुमति होगी। यह नियम ईवी पॉलिसी 2.0 की अधिसूचना के साथ लागू होगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह पॉलिसी राजधानी की वायु गुणवत्ता सुधारने और इलेक्ट्रिक वाहनों को जनजीवन में पूरी तरह शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जल्द ही इस पॉलिसी को अंतिम रूप देकर लागू किया जाएगा।
