December 21, 2025

दिल्ली सरकार ने जनवरी में ईवी पॉलिसी लाने का किया ऐलान

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सियासत हुई तेज

नई दिल्ली, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर भाजपा की दिल्ली सरकार है। वहीं, प्रदूषण के मुद्दे पर घिर रही भाजपा सरकार ने जनवरी 2026 में जनता की भलाई के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पॉलिसी लाने का ऐलान किया है। सरकार का दावा है कि इससे जनता को स्वच्छ हवा मिलेगी। दिल्ली सरकार में मंत्री पंकज कुमार सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि ईवी पॉलिसी बहुत जल्द लाई जाएगी। हम इसे अगले 15 दिनों के अंदर पब्लिक डोमेन में रखेंगे और हमारी पूरी कोशिश है कि जनवरी तक यह पॉलिसी लागू हो जाए। मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि यह ईवी पॉलिसी जनता के हित में लाई जा रही है। पंकज कुमार सिंह ने कहा- मैं यह मानता हूं कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सेक्टर से लगभग 20 से 25 प्रतिशत प्रदूषण होता है। पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार में 80 हजार से अधिक ईवी रजिस्टर हुए थे, जबकि हमारी सरकार में फरवरी से दिसंबर तक एक लाख से अधिक ईवी वाहन रजिस्टर हो चुके हैं। पिछली सरकार में ईवी आगे क्यों नहीं बढ़ पाया, इसके कई कारण हैं। पिछली सरकारों में ईवी खरीद पर कोई सब्सिडी नहीं दी गई थी। करोड़ों रुपए की सब्सिडी दिल्ली के लोगों को नहीं दी गई।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बहुत जल्द दिल्ली के लिए ईवी पॉलिसी ला रही है, ताकि दिल्ली की जनता को लाभ मिले और हवा साफ-सुथरी बने।
भाजपा की सरकार में अब तक 3,518 इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो चुकी हैं। हम इन ईवी बसों की संख्या मार्च 2026 तक 7 हजार से अधिक कर देंगे।
दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा कि प्रदूषण को लेकर पिछली सरकार ने सिर्फ माहौल बनाया, लेकिन समस्या को ठीक करने का काम भाजपा की सरकार 24 घंटे मेहनत करके कर रही है। हम शॉर्ट-टर्म प्लान नहीं, लॉन्ग-टर्म प्लान बनाते हैं। सभी पॉलिसी जब जमीन पर उतरेंगी, तो प्रदूषण में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक हॉटस्पॉट मैनेजमेंट पर काम चल रहा है। अस्पतालों को भी एडवाइजरी जारी की गई है। सांस की बीमारियों वाले मरीजों को संभालने के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों तथा दवाओं का इंतजाम किया गया है। जो मरीज सांस की समस्याओं के साथ आ रहे हैं, उन्हें तुरंत और सही इलाज दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *