February 24, 2025

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया एक और घोषणापत्र

1 min read

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जारी करने के उपरांत कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि गारंटी का मतलब है कि यह जनता का अधिकार है। दिल्ली के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की गई है। अभी, दिल्ली में, व्यापार करने में आसानी नहीं बल्कि सांस लेने में आसानी चाहिए। यदि आप प्रदूषण और रासायनिक संदूषण का कोई भी पैरामीटर देखें, तो कोई भी दिल्ली की बराबरी नहीं कर सकता। दिल्ली में न तो भाजपा और न ही आप सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।

दिल्ली में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पांच गारंटी सुनिश्चित करने का वादा किया है, जिनमें महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राशन किट तथा 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा शामिल है। रमेश ने कहा कि आज ‘गारंटी’ शब्द सभी पार्टी इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के चुनावों में किया था। हम जनता तक ये संदेश देना चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वो कर दिखाती है।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी के प्रधानमंत्री रहते हुए कांग्रेस पार्टी एक कानून गारंटी के रूप में लाई थी, जो पास हुआ था और उसका नाम ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ था। गारंटी का मतलब- ये जनता का एक अधिकार है। अगर उनसे किए गए वादे पूरे नहीं किए जाएं तो वे कानूनी रास्ता भी अपना सकते हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के लिए 5 गारंटी दी हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आप’ का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी है तथा शराब से पैसा बनाने की उसकी लत ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है।