जिला सत्तरीय पिपलू मेले को ओर ऐतिहासिक बनाने का प्रारूप होगा तैयार: देबेन्द्र भुटटो
बंगाणा, उपमण्डल बंगाणा के ऐतिहासिक तीन दिवसीय जिला सत्तरीय पिपलू मेला जो 30 मई से 1 जून तक चलेगा। उसके निमंत्रण खुद कुटलैहड़ के बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो जनता को दे रहे है। और तीन दिनों तक मेले की शोभा बढाने ओर मेले को सफल बनाने की अपील कर रहे है। बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो के अनुसार कुटलैहड़ के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में पिपलू मन्दिर है। जहाँ कुटलैहड़ ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल की जनता की आस्था बनी हुई है। और हजारो की संख्या में लोग मन्दिर में आकर भंगवान से अशीर्वाद पाते है। बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो का यह भी कहना है। कि वर्षों से चली आ रही हमारी पौराणिक धरोहर को संजोए रखना हमारा कर्तव्य है। ऐसे धार्मिक आयोजन भाई चारे को बढाबा देते है। ओर ऐसे आयोजनों का होना भी जरूरी होता है। बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने कहा कि पिपलू के ऐतिहासिक मन्दिर को पर्यटक की दृष्टि से बिकसित करने के लिए बड़े स्तर का खाखा तैयार किया जा रहा है। और सोलह सिंगी धार के टीले पर स्थित नर सिंह नारायण मंदिर को हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश मे प्रसिद्ध करने के लिए प्रारूप तैयार किया जाएगा। और मन्दिर में आने बाले हर श्रद्धालु के लिए बिशेष सुबिधाये उपलब्ध करवाई जाएगी। भुटटो ने कहा कि पिपलू मन्दिर के जीर्णद्वार ओर प्रसिद्धि के लिए एक बड़े स्तर का कार्य भी जल्द शुरू होगा। ओर तीन दिनों तक चलने बाले पिपलू मेले को ओर बड़े स्तर तक मनाने के लिए हमने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय सुखबिंदर सिंह सूक्खू से चर्चा भी की है। उन्होंने कहा कि पिपलू मन्दिर के साथ लगती सरकारी भूमि पर मन्दिर की पार्किंग ब्यावस्था एबम बैठने के लिए अलग स्थान बनाने पर भी बिचार किया जा रहा है।
