किराये के कमरे में रहे व्यक्ति का मिला शव
मोहित कांडा, हमीरपुर, हमीरपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास मंगलवार को किराये के कमरे में रहने वाले व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति फेरी लगा कर कपड़ा बेचने का काम करता था। मृतक व्यक्ति की पहचान बशीर अहमद आयु 45 वर्ष पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी कुपवाड़ा , जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। मृतक हमीरपुर बस अड्डा के पास किराये के मकान में अकेला रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई कर रही है।
