यूपीएससी परीक्षा में जिले के दो अभ्यर्थियों की शानदार सफलता, डीसी ने दी शुभकामनाएं
आदित्य विक्रम अग्रवाल ने हासिल की ऑल इंडिया 9वीं रैंक, अभिलाष सुंदरम को मिली 129 वीं रैंक
सिविल सेवा में सफल हुए अभ्यार्थियों से जिले के युवाओं को मिलेगी प्रेरणा
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के मंगलवार को घोषित परिणाम में झज्जर जिले के दो होनहार युवाओं ने शानदार सफलता हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। बहादुरगढ़ निवासी आदित्य विक्रम अग्रवाल ने ऑल इंडिया 9वीं रैंक, जबकि अभिलाष सुंदरम, जो कि पहले भी 421वीं रैंक प्राप्त कर चुके हैं, ने इस बार 129वीं रैंक हासिल कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने दोनों सफल अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे कठीन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले युवाओं ने यह साबित किया है कि यदि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी, समर्पण और निरंतर प्रयास हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। इनकी सफलता आने वाले समय में जिले के युवाओं को सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा की ओर प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे परिणाम यह दर्शाते हैं कि झज्जर जिला न केवल खेलों और उद्योग में, बल्कि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में भी अपनी सशक्त पहचान बना रहा है।
बॉक्सः
एचसीएस ट्रेनी ऑफिसर रही शिवानी पांचाल ने यूपीएससी में 53वीं रैंक हासिल की, डीसी ने दी बधाई
झज्जर जिला प्रशासन में अंडर ट्रेनिंग रही एचसीएस 2024 बैच की अधिकारी शिवानी पांचाल ने भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 53वीं रैंक हासिल किया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने उन्हें इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शिवानी पांचाल की यह सफलता न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि जिले में प्रशिक्षण ले रहे अन्य अधिकारियों व युवाओं के लिए भी प्रेरणा है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी उन्हें सफलता पर बधाई दी।
