जिला की मंडियों से 35 हजार 227 मीट्रिक टन बाजरे का उठान दर्ज : डीसी
अब तक मंडियों में 35 हजार 979 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली,बहादुरगढ़, बेरी,ढाकला,माजरा डी,मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 हजार 575 किसानों से 35 हजार 979 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 14 हजार 54, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 686,बहादुरगढ़ में 188 ,बेरी मंडी में 1837 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 5323,मातनहेल में 13हज़ार 890 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है,जबकि 37हजार 863 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 35 हजार 227 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।