विकास परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा कराएं अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा -बैठक के दौरान एमपी लैड, सांसद आदर्श ग्राम योजना और विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी ली रिपोर्ट
झज्जर, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों की फिजिबिलिटी चैक करते हुए विकास कार्यों को बढावा दिया जाए,साथ ही निर्माण सामग्री में गुणवता का ध्यान रखा जाए। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनकी यूसी (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) जल्द से जल्द भिजवाई जाए। इसके अलावा सभी विभाग उनसे संबंधित विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि सही वस्तुस्थिति का पता चल सके। डीसी लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना,विधायक आदर्श ग्राम योजना और एमपी लैड आदि योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वाटर वर्क्स से जुड़े कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिस कार्य के लिए अनुदान राशि जारी हुई है,उसका उपयोग उसी कार्य में किया जाए। विकास कार्यो में गुणवता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि इन योजनाओं के तहत चल कार्यों में विभाग स्तर पर कोताही व बर्दाश्त नहीं होगी। किसी भी स्तर पर कोई बाधा आती है तत्काल विभागीय अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर पूरा होने लोगों को सही समय पर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक के एक एक गांव में सोलर लाइट के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए,जिसके लिए ग्राम सचिवालय,डिलीवरी हट,सरकारी स्कूल इत्यादि का चयन किया जाए। इस अवसर पर पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा,जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विनी सांगवान,जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच,डीईओ राजेश खन्ना, बीडीपीओ झज्जर युद्धवीर सिंह,बीडीपीओ मातनहेल राजाराम,बेरी बीडीपीओ पूजा शर्मा,बीडीपीओ साल्हावास राहुल,परियोजना अधिकारी लखविंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
