December 28, 2025

डीसी ने 200 लाभार्थियों को सौंपे राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के स्वीकृति पत्र

एक सप्ताह में लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाएगी 20-20 हजार रुपए की अनुदान राशि

प्रशासन समयबद्धता के साथ लाभार्थियों तक पहुंचा रहा योजनाएं : डीसी डॉ विवेक भारती

नारनौल। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज डीआरडीए हाल में राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 200 लाभार्थियों को 20-20 हजार रुपए की अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए। यह राशि अब सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में एक सप्ताह के अंदर-अंदर पहुंच जाएगी।
सेवा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि सरकार अंत्योदय के भाव के साथ इन योजनाओं के माध्यम से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जिला प्रशासन सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक समयबद्धता से पहुंचा रहा है। सरकार का मकसद है कि ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए सहारा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विधवा महिला के दो बच्चों तक प्रत्येक बच्चे को 2100 रुपए मासिक पेंशन देती है। अगर किसी लाभार्थी ने इस योजना का फायदा नहीं उठाया है तो जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करके योजना का लाभ उठाएं।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ ममता शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी अनिल यादव तथा जिला खजाना अधिकारी विपिन यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *