December 21, 2024

डीसी डॉ विवेक भारती ने किया सब डिपो वर्कशॉप का निरीक्षण

सब डिपो के लिए 40 से 50 बसों की भेजी है डिमांड

महेंद्रगढ़, 17 दिसंबर। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज महेंद्रगढ़ में रोडवेज सब डिपो के लिए तैयार वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस पर करीब 7 करोड़ रुपए की लागत आई है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्कशॉप बनकर तैयार है। अब जल्द ही यहां पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने नारनौल रोडवेज के जनरल मैनेजर अनित यादव को निर्देश दिए यहां पर स्टाफ से संबंधित सभी प्रकार औपचारिकताएं जल्द पूरी करवाएं। इस मौके पर जीएम रोडवेज ने बताया कि सब डिपो के लिए 40 से 50 बसें तथा पर्याप्त मात्रा में स्टाफ के लिए सरकार को लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप शुरू होने के बाद यहीं से बसों की मरम्मत आदि का भी कार्य शुरू हो जाएगा। बसों का चालन परिचालन भी यहीं से रहेगा।
इसके बाद डीसी ने बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। यहां पर शौचालय का अच्छी तरह से रखरखाव पर स्टाफ की सराहना की।
इस मौके पर उन्होंने सवारियों से भी रोडवेज की सेवाओं का फीडबैक लिया।