November 8, 2024

डीसी डॉ. विवेक भारती ने की अधिकारियों के साथ बैठक

1 min read

सरकार के कार्यक्रमों तथा योजनाओं को निश्चित अवधि में पूरा करवाएं अधिकारी : डॉ. विवेक भारती

लापरवाही पर तय की जाएगी अधिकारियों की जिम्मेदारी

स्वच्छता के संकल्प के साथ साफ-सफाई पर रखें विशेष फोकस

समय पर कार्यालय पहुंचें अधिकारी व कर्मचारी

नारनौल, 7 नवंबर। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की। इस परिचयात्मक बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार के कार्यक्रमों तथा योजनाओं को निश्चित अवधि में पूरा करवाएं ताकि आमजन को सुविधा मिले।
डीसी ने कहा कि जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। हर शिकायत का निश्चित अवधि में जवाब दें।
उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सरकार के स्वच्छता के संकल्प के साथ काम करते हुए आगे बढ़ना है। कार्यालयों में सार्वजनिक शौचालयों की उचित साफ-सफाई होनी चाहिए। साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं होगा। योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की लगभग सभी सेवाएं राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में हैं। ऐसे में कास्ट सर्टिफिकेट सहित तमाम प्रकार के सर्टिफिकेट किसी भी अधिकारी के स्तर पर पेंडिंग नहीं रहने चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल-कॉलेज में नशा से बचने के लिए विद्यार्थियों को लगातार जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर खुद फील्ड का दौरा करेंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में समय पर पहुंचे। सरकार के किसी भी कार्य में बरती गई लापरवाही पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। ऐसे में अधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निष्पादन करें।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, डीएफओ राजकुमार सिंह, जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी रमित यादव, एसडीएम कनीना अमित कुमार तथा नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।