डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान
1 min readजिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
डी सी ने स्वयं रक्तदान कर दिया समाज में सार्थक संदेश – बोले जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया
-जिला मुख्यालय स्थित बार रूम में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया 101 यूनिट रक्तदान
झज्जर, 04 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित बार रूम में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बाढसा एम्स की टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की मौजूदगी में किया। इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने अपने जन्म दिवस पर कार्यक्रम में भागीदार होते हुए रक्तदान किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने डीसी को बैज लगाया और रक्तदाता प्रमाण पत्र प्रदान किया। रक्तदान शिविर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह,वकीलों,कोर्ट स्टाफ सदस्यों सहित 101 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को जन्म दिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डी सी द्वारा स्वयं रक्तदान कर समाज में सार्थक संदेश देने का नेक कार्य किया है । इस अवसर पर सीजेएम विनय शर्मा, एसीजीएम आशीष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इससे पूर्व कैंप में पहुंचने पर झज्जर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सोंलकी ने सभी मुख्य मेहमानों का स्वागत करते हुए बताया कि बार की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय तेवतिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। जिस प्रकार आक्सीजन शरीर के लिए आवश्यक है, इसी रूप में रक्त भी शरीर के लिए आवश्यक है। रक्तदान करने वाला रक्तदाता सही मायनों में एक सच्चा सेवक होता है,क्योंकि रक्तदान करने से किसी व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। एक रक्तदाता कम से कम चार मरीजों की जिन्दगी बचा सकता है।
शुभ अवसरों पर अवश्य रक्तदान करें जिलावासी : डीसी
रक्तदान करने उपरांत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है,हमें अपने घरों में शुभ अवसरों पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। चूंकि इस तरह के अवसरों पर रक्तदान जैसे पुण्य का कार्य करने से हमेशा यादगार बनी रहती है। वे अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। डीसी ने दोहराया कि समय -समय पर रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती। ऐसे में हमें अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने के लिए तथा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को बार एसोसिएशन के साथ ही अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी जन्म दिवस की हार्दिक बधाई दी। रक्तदान शिविर में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।