बेहतर कार्य करने को प्रेरित करेगा पुरस्कार : डी सी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई
झज्जर, 26 दिसंबर। झज्जर जिले में अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीम भावना से बेहतर कार्य किया है। हरियाणा सरकार ने जिला झज्जर के कार्यों को पहचान देते हुए सुशासन दिवस पर सम्मानित किया है । प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से प्राप्त पुरस्कार से जिला में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है , तथा और अधिक सेवाभाव से कार्य करने की प्रेरणा मिली है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को पंचकूला से लौटे अधिकारियों से मुलाकात करने हुए यह बात कही। अधिकारियों की टीम ने पुरस्कार की ट्रॉफी डी सी कैप्टन शक्ति सिंह को सौंपी। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर ने समय पर सेवा वितरण, सार्वजनिक शिकायतों के निवारण और विभिन्न सामाजिक आर्थिक मापदंडों में सुधार में अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने संबंधित विभागों के नौ क्षेत्रों में, प्रमुख परियोजनाओं के निष्पादन और कार्यान्वयन को सफलतापूर्वक संचालित किया। उनके प्रशासनिक योगदान के कई प्रमुख पहलू सी.एम. विंडो की शिकायतों का समय पर निपटान, बेहतर सरल स्कोर, एस.आर.बी. में वृद्धि, एम.एफ.एम.बी. में किसानों का पंजीकरण, एम.एम.ए.पी.यू.वाई. के तहत ऋण वितरण और कई सी.एम. घोषणाओं को लागू करने में दिखाई देते हैं। झज्जर जिले में प्रतिभा मंथन जैसी कई जिला विशिष्ट परियोजनाएं चल रही हैं। जिनकी बदौलत झज्जर को नई पहचान मिली है। सरकारी स्कूल के छात्रों को सूचित कैरियर विकल्पों के लिए मार्ग दर्शन करना शामिल है। सिंचाई और मिकाडा की अन्य परियोजनाओं के समप पर पूरा होने से जिलावासियों को लाभ मिला है। इस दौरान एसडीएम विशाल, एसडीएम बादली रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल अमित बंसल, डी.आई.ओ., डॉ बरहमदीप सिंह, सिविल सर्जन, बीरेंद्र सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सतीश कुमार, अधीक्षण अभियंता, जे.डब्ल्यू.एस.सी., जितेंद्र अहलावत, उप निदेशक, डॉ ईश्वर जाखड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
