February 23, 2025

साइबर सुरक्षा के बारे छात्रों को किया जागरूक दौलतपुर चौक

ऊना, सुखविंदर/दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा,

ऊना जिला के गगरेट उपमंडल के तहत दौलतपुर चौक के सिटी कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में साइबर सुरक्षा विषय के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के कंप्यूटर साइंस प्रवक्ता मनोज ठाकुर ने छात्रों को ज्ञान बांटा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अगर आप साइबर क्राइम से बचना चाहते हो तो इंटरनेट सुरक्षा या साइबर सुरक्षा के बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी है। साइबर क्राइम से बचने के लिए कुछ तरीके हैं अगर आप सीख लेते है तो आपके साथ कभी भी कोई साइबर अपराध नही हो सकता। साइबर अपराध से बचने के लिए साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।
अपनी ई मेल आईडी का पासवर्ड कही पर न लिखें,और कोई भी आईडी पासवर्ड हमेशा याद रखें।समय समय पर अपनी आईडी का पासवर्ड बदलते रहें। लॉगिन यूजरनेम और पासवर्ड भी गोपनीय रखें। अनजान मैसेज लिंक या मोबाइल पर आए नोटिफिकेशन पर बिना जानकारी के क्लिक न करें। मनी ट्रांसफर एप जैसे नेटबैंकिंग, फोन पे, गूगल पे, व अन्य जो भी आप उपयोग करते हो काम होने पर तुरंत लॉगआउट करें। इस मौके पर सिटी कंप्यूटर सेन्टर की सेन्टर हेड मधु ठाकुर व प्रशिक्षण ले रहे छात्र , छात्राओं ने भाग लिया।