दत्तात्रेय ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर जिला पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाया
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर जिला पंचकूला में ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने निशान साहब पर भी माथा टेका व परिक्रमा की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया। उन्होंने योद्धाओं का निर्माण कर खालसा पंथ की स्थापना की। राज्यपाल ने कहा कि देश में शस्त्र विद्या तथा धर्म विद्या दोनों की आवश्यकता है।
