दलितों व अल्पसंख्यक वर्ग को मिले निगमों और बोर्डों में प्रतिनिधित्व : चमन राही

अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता चमन राही ने मुख्यमंत्री से की मांग
मंडी, अजय सूर्या: अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हिमाचल प्रदेश के महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता चमन राही ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पांच साल पूरे करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूरा दलित समुदाय सुखविंद्र सिंह के साथ खड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि निगमों व बोर्डों में दलितों व अल्पसंख्यकों प्रतिनिधित्व दिया जाए, ताकि दलित समाज समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार की दलित व अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता के चलते इन वर्गों को अपने अधिकारों से वंचित रखा गया था। जिला मंडी से खुद मुख्यमंत्री तो बने लेकिन तीन तीन आरक्षित विधानसभा होने के बावजूद किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया और न ही किसी को बोर्ड व निगमों में चेयरमैन पद से नहीं नवाजा गया। इसकी भरपाई के लिए दलितों व अल्पसंख्यकों को आप पर पूर्ण भरोसा है कि निगमों व बोर्डों में व अन्य प्रदेश सरकार के विभागों में बतौर चेयरमैन व निदेशकों के पदों पर जनहित में शीघ्र नियुक्तियां की जाए, ताकि आने वाले लोकसभा चुनावों में सरकार को इन वर्गों का भारी मतों से समर्थन मिल सके।