डढंब-ललेटा-टुंडू-वणु महादेव सड़क के निर्माण पर व्यय होंगे 11 करोड़ रुपये : केवल पठानिया
भटेछ छिंज मेले में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत।
शाहपुर , हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने जानकारी दी है कि डढंब-ललेटा-टुंडू-वणु महादेव सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिस पर लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
पठानिया आज भटेछ में आयोजित छिंज मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा विकास को नई गति प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो समाज में आपसी भाईचारा, मेल-जोल और परंपराओं को जीवित रखने का कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि छिंज कमेटी के अनुरोध पर स्टेज और अखाड़े के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
मेला स्थल पर पहुंचने पर केवल पठानिया का स्थानीय लोगों और मेला कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा उनके प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया गया।
उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने माली के विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया।
सिप्पा रेयावाला बड़ी माली के विजेता तथा हाजीपुर के रिंकू उपविजेता जबकि चंदन कोहाली छोटी माली के विजेता एवं चंबा के लतीफ उप विजेता रहे।
