हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन यात्रा 7 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला में प्रवेश करेगी
हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन यात्रा 7 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 5 अप्रैल को हिसार से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। महेंद्रगढ़ जिला में साइक्लोथॉन रैली के आगमन को भव्य बनाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। एसडीएम अनिल कुमार यादव ने साइक्लोथॉन रैली की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और इस आयोजन में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला में साइक्लोथॉन रैली दादरी जिले से होते हुए 7 अप्रैल को गाँव बाघोत से सेहलग होते हुए महेंद्रगढ़ शहर में प्रवेश करेगी। खेल विभाग, शहर के साइकिल क्लब, पुलिस व राहगीरी संस्था के माध्यम से इस रैली में शामिल होने के लिए साइक्लिस्ट को प्रेरित किया जाए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय मुहिम को लेकर अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला वासियों को हरियाणा उदय ऑनलाइन पोर्टल पर https://uday,haryana.gov.in/AntiDrug Cyclothon पर अधिक से अधिक पंजीकरण भी करना चाहिए। उन्होंने साइक्लोथॉन के मार्ग में रिफ्रेशमेंट, मेडिकल टीम, यातायात पुलिस आदि इतंजामों को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
