January 28, 2026

जीसी दौलतपुर चौक में सीएससीए को दिलाई शपथ

तनु ने ली अध्यक्ष के पद की शपथ

राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में गुरुवार को केंद्रीय छात्र संघ हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्य डॉ युद्धवीर सिंह पटियाल ने शिरकत करके पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई । माँ सरस्वती के चरणों मे नमन से शुरू हुए कार्यक्रम में मेरिट के आधार पर नवगठित केंद्रीय छात्र संघ में एमए अर्थशास्त्र की तनु ने अध्यक्ष पद की शपथ ली।जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु बीए अंतिम वर्ष से पलक शर्मा, सचिव के पद पर बीएससी अंतिम वर्ष से पायल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर खुशबू ने षपथ ली।जबकि कक्षा प्रतिनिधियों एवम विभाग प्रतिनिधियों को भी शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ युद्धवीर सिंह पटियाल ने नवगठित सीएससीए को बधाई देते हुए आह्वान की पूरी निष्ठा,मेहनत एवम लग्न के साथ छात्र हित मे कार्य करें।साथ ही कॉलेज में अनुशासन एवम अच्छे शैक्षणिक माहौल हेतु सहभागिता करें।
इस मौके पर डॉ लीना शर्मा, डॉ निधि शर्मा ,डॉ प्रियंका, डॉ रोहिणी, डॉ अंजू पाठक, डॉ प्रियंका, डॉ अनुराधा, डॉ रमन चौधरी, डॉ मनोज कोहल, प्रो अर्श राणा, प्रो हितेश रतन ,प्रो श्रेया, प्रो नीना सिंह,प्रो नेहा, प्रो राज, प्रो पूनम रानी ,पूनम इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *