December 23, 2025

शहीद सिपाही कलसंग दोरजे की स्मृति में बने द्वार का सीपीएस ने किया लोकार्पण

बैजनाथ , मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बीड़ कलोनी के शहीद सिपाही कलसंग दोरजे की स्मृति में बनाए प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। इससे पहले सीपीएस शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन आर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।

 सीपीएस ने कहा कि शहीद कलसंग दोरजे ने सेना के स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) की ब्रेवो कंपनी में रहते हुए 23 वर्ष की आयु में 

उप सेक्टर बटालिक (जम्मू-कश्मीर) में ऑपरेशन रक्षक में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर प्वाइंट 4438 पर एक वीरतापूर्ण कार्रवाई में शहादत प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शहीद तिब्बतियन कॉलोनी बीड़ के रहने वाले थे और आज तिब्बतियन लोकतंत्र दिवस पर शहीद कलसंग दोरजे की स्मृति में बीड़ में प्रवेश द्वार उन्हें पूरे क्षेत्र के लोगों की ओर से श्रद्धांजलि है।
किशोरी लाल ने कहा कि शहीदों की स्मृति में बनने वाले स्मारक मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वालों के लिए श्रद्धांजलि तो होते ही हैं । साथ ही समाज के लिए उनके बलिदान को याद करने और इनसे प्रेरणा लेने के माध्यम भी होते हैं। उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि बीड़ के 20 तिब्बतियन नौजवान भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और 80 से अधिक तिब्बतियन भूतपूर्व सैनिक बीड़ क्षेत्र से संबंधित है।

इस अवसर सेवानिवृत्त कर्नल प्यार सिंह द्वारा 11 हजार रूपये और विधि चन्द द्वारा 5100/- रूपये का चैक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव को भेंट किया।
कार्यक्रम में प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू ,पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, अध्यक्ष बीड़ तिब्बतियन सोसाईटी तेनजिन नमग्याल, चेयरमैन ज्ञालपो धोनडुप , कर्मा नमगयैल , प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर , प्रधान क्योर शिव कुमार , प्रधान चौगान श्रीमती निगेश ठाकुर , समिति सदस्य राजकुमार , दलबीर कुमार , अर्चित धीमान , मदन ठाकुर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *