नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस
ईडी ने चार्जशीट में बनाया है आरोपी
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। अदालत का यह कदम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मामले में दायर किए गए आरोपपत्र (चार्जशीट) के बाद आया है, जिसमें दोनों प्रमुख कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया गया है।
ईडी ने यह आरोपपत्र दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया है। जांच एजेंसी ने आरोपपत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे सहित कई अन्य नेताओं को भी इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया है। ईडी इस मामले में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।
