December 21, 2025

जिला परिषद और समिति चुनावों की मतगणना जारी

रुझानों में आम आदमी पार्टी व शिअद का बेहतर प्रदर्शन

चंडीगढ़, पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और 141 माइक्रो ऑब्जर्वरों की निगरानी में राज्यभर में बनाए गए 154 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है।

शुरुआती रुझानों में कई जिलों में आम आदमी पार्टी तो कई जिलों में शिरोमणि अकाली दल को बढ़त मिलती दिख रही है। लुधियाना में आम आदमी पार्टी आगे है। मतगणना के दौरान कुछ स्थानों से विवाद की खबरें भी सामने आई हैं। पटियाला में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पटियाला-नाभा रोड स्थित एक मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। अकाली दल नेता जसपाल सिंह ने दावा किया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बेटे राहुल सैनी मतगणना केंद्र के भीतर मौजूद थे, जबकि विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को अंदर जाने से रोका गया।

विपक्षी नेताओं ने चुनाव अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि मतगणना प्रक्रिया में इस तरह की दखलअंदाजी जारी रही, तो इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का भरोसा कमजोर होगा।

इसी तरह, घनौर के यूनिवर्सिटी कॉलेज में शंभू ब्लॉक की मतगणना के दौरान पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक गुरलाल सिंह घनौर बिना अनुमति के मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गए। उन्होंने कहा कि वैध पास होने के बावजूद उन्हें और उनके काउंटिंग एजेंटों को बाहर रोक दिया गया, जबकि पुलिस ने शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने पार्टी चिन्हों पर चुनाव लड़ा है। इससे पहले मतदान के दिन कांग्रेस और अकाली दल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर खुले तौर पर चुनावी धांधली करने के आरोप लगाए थे। विपक्षी दलों का आरोप है कि भगवंत मान सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उनके उम्मीदवारों के नामांकन रोकने और नामांकन रद्द करवाने की कोशिश की।

गौरतलब है कि पंचायत संस्थाओं के लिए मतदान 14 दिसंबर को हुआ था। इन चुनावों में कुल 9 हजार से अधिक उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होगा। राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए करीब 10,500 कर्मचारियों की तैनाती की है।

चुनाव आयोग के आदेश पर मंगलवार को पांच गांवों के 16 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान भी कराया गया था। आंकड़ों के अनुसार, जिला परिषद के 347 जोनों के लिए 1,249 और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोनों के लिए 8,098 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। गुरदासपुर और जालंधर में 11-11 तथा अमृतसर और संगरूर में 10-10 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, जिला परिषद के 15 और पंचायत समितियों के 181 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *