पार्षद अनीता शर्मा दुबारा बनी नगर कौंसिल नंगल की सीनियर उपप्रधान
संदीप गिल,नंगल, 08 सितंबर, नंगल नगर कौंसिल के बहुचर्चित सीनियर उपप्रधान के चुनाव आज निर्विघ्न संपन्न हो गए। समूह पार्षदों द्वारा एक आवाज में महिला पार्षद एवम पिछले समय से चली आ रही सीनियर उपप्रधान अनीता शर्मा को दुबारा सर्वसम्मति से सीनियर उपप्रधान चुन लिया गया। उनके इस चुनाव के पीछे जहां उनके साथ लोगों के प्यार और आशीर्वाद के कारण माना जा रहा है वहीं उनके द्वारा पार्टी के प्रति पिछले लंबे समय से पूर्ण निष्ठा से निभाई जा रही जिम्मेवारियों को भी कारण बताया जा रहा है। इस मौके पर सभी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने जहां पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा के.पी. सिंह की अगुवाई में आगे भी कार्य करते रहने की वचनबद्धता जताई वहीं समूची कौंसिल और पार्टी के कार्यकर्ताओं का इस जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
