January 26, 2026

प्रदेश के पर्यटन को ठप्प करने में जुटी कांग्रेस सरकार:जयराम ठाकुर

सीपीएस मामले में जल्द आएगा जनता के समक्ष फैसला 

 कुल्लू, जिला कुल्लू के भुंतर में जिला कुल्लू भाजपा के द्वारा भाजपा समर्थित बीडीसी जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला कुल्लू और जिला लाहौल स्पीति के बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया। वहीं, इस शिविर में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से शामिल हुए और उन्होंने सभी बीडीसी सदस्यों को भी इस शिविर के आयोजन के बारे में जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम का जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अरविंद चंदेल के द्वारा स्वागत किया गया और जिला में भाजपा के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं, उपस्थित बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले जिला परिषद सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ है और भाजपा संगठन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के सभी जिला में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को फिलहाल अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना चाहिए। आज उन्हें मौका मिला है तो वह भाजपा के नेताओं को कोस रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि प्राकृतिक आपदा में भी भाजपा के नेताओं ने लोगों को राहत देने की दिशा में लगातार काम किया और भाजपा के नेता हिमाचल प्रदेश के हित के लिए अपनी जान देने को भी तैयार है।
प्रदेश में सीपीएस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय में ले जाया गया। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में कांग्रेस की ओर से कोई वकील पेश नहीं हुआ। इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस सरकार भी अब इस बात को मान गई है कि इस मामले में अब आगे कुछ नहीं होने वाला है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के वकील सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित थे और कल शनिवार को भी प्रदेश हाईकोर्ट में इस बारे में फैसला आना है। ऐसे में इस मामले में अब जल्द फैसला जनता के सामने आना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार को कुछ दिनों में 11 माह का कार्यकाल पूरा होने वाला है। लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम करना शुरू किया और 1000 से अधिक का संस्थानों को बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार आज विकास को नहीं बल्कि यह देख रही है कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का नेता है तो उस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई भी राशि जारी नहीं की जा रही है। हिमाचल के पर्यटन कारोबार पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में सभी राज्यों की सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। लेकिन कांग्रेस सरकार पर्यटन का कारोबार ठप करने में तुली हुई है। प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे गति पर आ रहा था। लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले कमर्शियल गाडिय़ों में स्पेशल रोड टैक्स लगाया गया जिसके चलते बाहरी राज्यों से पर्यटक हिमाचल आना बंद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *