March 13, 2025

सुशील कालिया को लगा बधाइयों का तांता, धूमल,अनुराग, खन्ना एवं जयराम दी बधाई

1 min read

दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)
जिला परिषद वार्ड भंजाल लोअर- 17 से नवनिर्वाचित जिला पार्षद को जहां बधाइयों का तांता लग गया है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में भी नए जोश एवं नए रक्त का संचार हुआ है। गौर रहे कि लगातार दो चुनावों हार का दंश झेल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार के बनने के मात्र चार माह बाद बम्पर सुशील कालिया के रूप में जीत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को नई संजीवनी मिली है।सुशील कालिया को जिला पार्षद बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल,प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल,पूर्व मंत्री विरेंद्र कंवर, विधायक ऊना सदर सतपाल सिंह सत्ती सहित अन्य नेताओं ने फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है। गौर रहे कि कांग्रेस के दबदबे वाली भंजाल जिला परिषद वार्ड के उपचुनाव में सुशील कालिया ने कुल 10993 मतों में से 6714 मत हासिल करके कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को 2670 के अंतर से हराया था,जिससे सुशील कालिया को लगातार बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। सुशील कालिया ने मीडिया से रु ब रु होते हुए कहा कि उनकी जीत आम जनमानस की जीत है क्योंकि जनता ने धनबल अथवा अन्य किसी प्रलोभन में न आकर उनकी शराफत को वोट दिया जिससे उन्हें ऊक्त बड़ी जीत मिल पाई।सुशील कालिया ने बताया कि चुनावी वायदे के अनुरूप जनता की आशाओं एवं आकांक्षाओं की कसौटी के ऊपर खरा उतरने के लिए जनता के बीच रहकर हर संभव प्रयास करेंगे ताकि 2024 के लोकसभा चुनावों में इस क्षेत्र से भाजपा को लीड मिल सके।