December 25, 2025

पंचायती जमीन को लेकर पुलिस व किसानों के बीच टकराव

पटियाला: राजस्व विभाग के अधिकारी गत दिवस को भारी पुलिस बल के साथ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए पटियाला जिले के गांव बठोई कलां पहुंचे।

उधर इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में किसान संगठनों के किसान एकत्र हो गए। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व किसान संगठन आमने-सामने आ गए, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा।

संबंधित अधिकारियों के अनुसार गांव बठोई कलां में 210 लोगों के पास 4816 कनाल 7 मरला जमीन का कब्जा है। लंबी लड़ाई के बाद माननीय न्यायालय ने प्रशासन को इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं, इस जमीन पर काबिज किसानों का कहना है कि हमारे बुजुर्ग और हम लोग लंबे समय से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। माननीय न्यायालय ने कब्जाधारी किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया है, लेकिन प्रशासन के अधिकारी बिना किसी नोटिस के कब्जा लेने पहुंच गए, जोकि किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है।

किसानों ने एकत्र होकर कहा कि हम किसी भी कीमत पर प्रशासन को इस जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे। इस अवसर पर विभिन्न किसान संगठनों व किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ तीखे संघर्ष का एलान किया। किसान संगठनों के गुस्से के चलते प्रशासन जब्ती वारंटों की तामील करवाने के लिए बातचीत के जरिए समाधान चाह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *