दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
दौलतपुर चौक , 9 नवंबर ( संजीव डोगरा) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलेट में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का वीरवार को समापन हो गया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य बालकराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके स्वयंसेवियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम अधिकारी मीना कुमारी और इंदु वाला ने मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बालक राम को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य बालक रामने स्वयंसेवियों को जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा देते हुए कहा की जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो संभव न हो। मेहनत से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
