February 24, 2025

शिव तांडव गुफा कुनिहार में रामचरित मानस अखंड पाठ का समापन

जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में रविवार से आरम्भ हुई दो दिवसीय रामचरित मानस कथा अखंड पाठ का जेष्ठ सोमवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया। क्षेत्र के सैंकड़ों शिव भक्तों ने गुफा में अपने आराध्य प्राकृतिक शिव लिंग के दर्शन कतारों में किये व  सभी शिव भक्तों ने समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से विशाल भण्डारे में लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। शिव गुफा के प्रधान राम रत्तन तनवर ने बातचीत में बताया,कि रविवार को राम चरित मानस की अखण्ड पाठ आरम्भ हुआ था व आज सोमवार को हवन यज्ञ के बाद विराम दिया गया।दोपहर से शिव भक्तों ने अपने आराध्य शिव महादेव के दर्शनों के पश्चात समिति व शम्भू परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।